Majhi Ladki Bahin Mobile App से कैसे करें आवेदन? जानिए संपूर्ण प्रक्रिया

Apply Online Majhi Ladki Bahin Yojana : आवेदन फ़ॉर्म कैसे भरें?

'मुख्यमंत्री लाडकी बहीन योजना' का फॉर्म अब आप भी घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से भर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। हमने यहां आपको को पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में समझा दिया है। प्रक्रिया का अनुसरण करके आप बहुत आसानी से आवेदन भर सकते हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana Application Form: महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा घोषित ‘मुख्यमंत्री माझी लाडली बहिन योजना 2024’ की इन दिनों काफ़ी चर्चा हो रही है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये प्रदान किए जाएंगे। राज्य की सभी महिलाओं की सुविधा के लिए अब एक आप निकाला है जिसका नाम नारी शक्ति दूत एप है।

सभी महिलाओं की सुविधा के लिए हमने यह पूरि प्रक्रिया संक्षिप्त में समझाई है अगर आप भी आवेदन करने जा रहे हैं तो यहां पूरी प्रक्रिया आसानी से समझ लीजिये।

अन्य पढ़ें :

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना क्या है? किन महिलाओं को मिलेंगे हर माह 1500 रुपए?

‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना’ के लिए मोबाइल से आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया


माझी लाडकि बहिन योजना एप्लिकेशन इंस्टॉल कैसे करें
?
सबसे पहले, गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘नारी शक्ति दूत’ ऐप सर्च करें और इसे इंस्टॉल करें। इस ऐप के माध्यम से आप विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नारी शक्ति दूत (Narishakti Doot App Download) यहां से सीधा डाउनलोड कर सकते हैं

प्ले स्टोर पर जाकर ऐप ओपन करें
ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।

लॉग इन करें
अपना मोबाइल नंबर, ओटीपी और नियम व शर्तों पर सहमति देकर ऐप में लॉगइन करें।

अपनी प्रोफाइल अपडेट करें
आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, जिला, तालुका, और महिला शक्ति का प्रकार (जैसे सामान्य महिला, स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष, गृहिणी, ग्राम सेवक) भरना होगा।

योजना का चयन करें
‘नारी शक्ति दूत’ विकल्प पर क्लिक करके ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ विकल्प चुनें। इसके बाद ऐप को लोकेशन की परमिशन दें।

सावधानी पूर्वक फॉर्म भरें
फॉर्म में वही जानकारी भरें जो आपके आधार कार्ड पर हो। इसमें पूरा नाम, जन्म तिथि, पति या पिता का नाम, गांव, तालुका, जिला, पिन कोड, आधार कार्ड नंबर, और यदि आप किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं तो उसका विवरण भरें।

अपनी वैवाहिक स्थिति दर्ज करें
अपनी वैवाहिक स्थिति दर्ज करें और शादी से पहले महिला का पूरा नाम भी बताएं।

बैंक डिटेल्स भरें
खाता संख्या, बैंक का नाम, IFSC कोड, और यह भी बताएं कि आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है या नहीं।

दस्तावेज अपलोड करें
आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पुष्टि पत्र, बैंक पासबुक आदि अपलोड करें।

फोटो अपलोड करें
लाइव फोटो खींचकर अपलोड करें।

डिस्क्लेमर एक्सेप्ट करें
“एक्सेप्ट गारंटी डिस्क्लेमर” पर क्लिक करें और नियम व शर्तें स्वीकार करें।

जब सब हो जाए तो फॉर्म सबमिट करें
सभी जानकारी और दस्तावेज जांचें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। ओटीपी दर्ज करें। इस प्रकार, आप मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना का फॉर्म सफलतापूर्वक भर सकते हैं।

माझी लाडकी बहिन योजना नारी शक्ति दूत ऐप पंजीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया


एक बार रजिस्टर करने के बाद आप कभी भी नारी शक्ति दूत ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं। लॉग इन करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करें:

1: ऐप खोलें
अपने स्मार्टफोन में नारी शक्ति दूत ऐप खोलें।

2: लॉग इन करें
होम स्क्रीन पर आपको एक “लॉगिन” बटन दिखाई देगा। बटन पर क्लिक करें।

3: अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें
अब आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में आप अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाया गया पासवर्ड दर्ज करें।

4: लॉग इन करें
अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करने के बाद, आप “लॉग इन” बटन पर क्लिक करें। यदि आपने सभी जानकारी सही ढंग से दर्ज की है, तो आप सफलतापूर्वक नारी शक्ति दूत ऐप में लॉग इन हो जाएंगे।

आशा करता हूँ मेरे द्वारा समझायी गयी प्रक्रिया आपके लिए मददगार साबित होगी। माझी लाडकी बहीन योजना से जुड़े लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारे से जुड़े रहिए। हम आपको हर जानकारी पहुँचाते रहेंगे।

1 thought on “Majhi Ladki Bahin Mobile App से कैसे करें आवेदन? जानिए संपूर्ण प्रक्रिया”

  1. खूप छान योजना आहे सगळ्या महिलांचा विचार करण्यात आलेला आहे धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment